राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत के साथ तनाव के बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान में नजदीकियां बढऩे लगी हैं। बांग्लादेश में जो इस वक्त हो रहा है उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है। एक तरफ मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से मिलकर माहौल को बेहतर बनाने की बात कर रही है। भारत से व्यापार जारी रखने की बातें हो रही हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान को असलहा, आरडीएक्स और टैंक के गोले के ऑर्डर दिए जा रहे हैं।
एक्सपर्ट का कहना है कि भारत का सतर्क रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट के अनुसार बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने न सिर्फ पाकिस्तान को 25 हजार टन चीनी का ऑर्डर दिया है, बल्कि असलहा का ऑर्डर भी दिया है।
एक्सपर्ट का कहना है कि असलहा जाहिर है वो पाकिस्तान के लिए तो नहीं ले रहे, ये भी भारत को परेशानी होनी चाहिए। 40 टन आरडिएक्स लिया गया, 28 हजार हाई इंटेनसिव प्रोजेक्टाइल का ऑर्डर दिया गया है, दो हजार टैंक के गोले का ऑर्डर दिया गया है और 40 हजार राउंड ऑफ आर्टलरी का ऑर्डर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया है।
सामने आया बांग्लादेश का पाकिस्तान प्रेम,भारत से व्यापार जारी रखने की बात,पाकिस्तान से मंगवाया गोला बारूद

Leave a Comment