Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार द्वारा अब विदेशी सामान के बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसको लेकर आज मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो जारी कर तीन विभागों से विदेशी सामान के खरीदने पर बैन लगाने का आदेश दिया है। मंत्री दिलवार ने कहा- अब से शिक्षा विभाग,पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग में सिर्फ भारत में बनी वस्तुओं की ही खरीद की जाएगी। तीनों विभागों में विदेश में निर्मित वस्तुओं की खरीद पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दिलावर ने कहा कि इन विभागों में किसी भी प्रकार का विदेशी सामान अगर कोई कर्मचारी खरीदता है जो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खरीद की गई वस्तु का भुगतान भी उसी से वसूला जाएगा। दिलावर ने कहा कि विदेशी वस्तुओं के खरीदने से हमारी अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर हो रही है। ऐसे में अब समय है कि हमें भारत में निर्मित सामानों का उपयोग बढ़े ऐसा कार्य करना है। हालांकि दिलावर ने कहा कि अगर कोई ऐसी वस्तु है। जो सिर्फ विदेश में ही निर्मित होती है, और हमारे लिए अति आवश्यक है। तो उसे मंत्री स्तर पर अनुमति के बाद ही खरीदा जाएगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राखी के पर्व पर भी स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल की अपील की। दिलावर ने कहा कि रक्षाबंधन पर महिलाओं और बेटियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए स्वदेशी वस्तुओं की खरीद करनी चाहिए। यह पवित्र त्योहार न सिर्फ आपके घर में खुशियां लाएगा। बल्कि, भारत के हजारों परिवारों को स्वावलंबी भी बनाएगा।