Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की जिला बैठक आज आदर्श विद्या मंदिर व्यास कॉलोनी में संपन्न हुई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद महानगर एवं प्रखंड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह बैठक प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल एवं बीकानेर महानगर के पालक प्रांत अधिकारी घनश्याम ओझा के सानिध्य में ली गई। प्रांत संगठन मंत्री ने 26,27 को हुई प्रांत बैठक की जानकारी देते हुए आगामी 6 महीने में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी विधिवत रूप से दी।
विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस जन्माष्टमी पर सभी प्रखंडों में कार्यक्रम हो ऐसा सुनिश्चित किया गया साथ ही बीकानेर महानगर की सेवा बस्तियों में भी सेवा कार्य जैसे बाल संस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं अन्य प्रकार के सेवा कार्य करने हेतु बल दिया। समाज को जोडऩे हेतु प्रत्येक प्रखंडों में सत्संग कार्यक्रम करने पर ध्यान आकर्षित करवाया साथ ही हिन्दू समाज को विश्व हिंदू परिषद के साथ जुडऩे का आह्वान किया गया।
बैठक के प्रारंभ में भारतमाता एवं राम दरबार के चित्रों के समक्ष मंचासीन अतिथि प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल, प्रांत सेवा प्रमुख घनश्याम ओझा, महानगर संरक्षक अशोक परिहार, अध्यक्ष विजय कोचर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विजय महामंत्र ओंकार एवं एकात्मता स्तोत्र के साथ बैठक प्रारंभ हुई। इस अवसर पर महानगर सेवा प्रमुख ओम शर्मा के पिताजी जगदीश शर्मा एवं महानगर मातृशक्ति सह संयोजिका रेणु जोशी के भाई घनश्याम के देहावसान पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
बैठक में बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर महानगर में काम बढे इस दृष्टि से महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी द्वारा अनेक दायित्वों की घोषणा की गई। महानगर मातृशक्ति सह संयोजिका कामिनी भोजक, महानगर बजरंग दल सह संयोजक योगेश सोनी, महानगर सत्संग प्रमुख अशोक सेन, महानगर अर्चक पुरोहित सह संपर्क प्रमुख आनंद जोशी, लक्ष्मीनाथ प्रखंड बजरंग दल संयोजक ऋषिराज पारीक, मिलन प्रमुख राघव सोनी,बजरंग प्रखंड बजरंग दल संयोजक नंदकिशोर गहलोत,सहसंयोजक नवल गिरी,मिलन प्रमुख निशांत तंवर,गौ रक्षा प्रमुख मुकुल डागा,गंगाशहर प्रखंड बजरंग दल संयोजक रामनिवास गौ रक्षा प्रमुख कैलाश कच्छावा को बनाया गया है।
महानगर के युवाओं को देश धर्म हित में बजरंग दल से जोडऩे हेतू अतिथियों द्वारा बजरंग दल संयोजक बजरंग तंवर के सानिध्य में जॉइन बजरंग दल फार्म का विमोचन किया गया। इसको लेकर महानगर संयोजक बजरंग तंवर ने बताया कि बीकानेर महानगर में बजंरग दल ने 5 हजार बजरंगी जोडऩे का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री विनोद सेन, विभाग मातृशक्ति संयोजिका कविता यादव, महानगर दुर्गावाहिनी संयोजिका हेतल सोनी, धर्म प्रसार प्रमुख सालगराम गहलोत, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हरिकिशन व्यास, प्रखंड कार्यकर्ता शिवकुमार उपाध्याय ,हरीश सैनी उपस्थित रहे ।