बाबा किरोड़ी के दावे हुए हवा,सरकार के जवाब ने फेर दिया मंसूबों पर पानी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश का चर्चित एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बाबा किरोड़ी के दावे हवा हो गए है। सरकार ने आज न्यायालय भर्ती परीक्षा को लेकर जवाब पेश कर दिया है। सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 रद्द नहीं करेगी। सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश कर दिया है। जवाब की कॉपी सभी पक्षकारों को दी गई है।
सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट में जवाब पेश किया है। सरकार के जवाब को लेकर याचिकाकर्ता के वकील हरेन्द्र नील ने कहा- सरकार का जवाब गोलमोल है। सरकार गुमराह करने का प्रयास कर रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
जवाब में सरकार की ओर से कहा गया है कि अभी मामले की जांच चल रही है। हमने पेपर लीक में शामिल लोगों को पकड़ा है। डमी व नकल करने वाले करीब 40 ट्रेनी एसआई को हमने सस्पेंड कर दिया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल सरकार भर्ती रद्द करने जैसा बड़े फैसला नहीं ले सकती हैं।
बता दे कि बाबा किरोड़ी लगातार इस भर्ती परीक्षा की रद्द को लेकर मंाग कर रहे हें। इससे पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सभी ने भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टल क्लियर है, एसओजी ने कह दिया, पुलिस मुख्यालय ने कह दिया, एजी ने अपनी राय दे दी, कैबिनेट सब कमेटी ने कह दिया, इसका मतलब सरकार की राय है कि पेपर रद्द होना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!