HTML tutorial



]

बाबा किरोड़ी बोले-हमें घेरकर मारा गया,सवाल अटपटा हो तो मुंह पर अंगुली रखनी पड़ती है,पढ़ेंं खबर















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेबाक बयानों और दंबगई के लिए पहचाने जाने वाले बाबा किरोड़ी ने अपने भाई के चुनाव हारने से लेकर एसआई भर्ती रद्द को लेकर मीडिया से बातचीत की। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा उप चुनाव में अपने भाई जगमोहन मीणा की हार पर कहा- हार-जीत एक जोड़ा है, सुख-दुख की तरह। चुनाव हार भी जाते हैं, जीत भी जाते हैं। आपने महाभारत देखा, जैसे अभिमन्यु को घेरकर सब मार रहे हैं, वैसे मारा गया है। अभिमन्यु को रास्ता याद होता तो बच जाता। हमको भी रास्ता याद नहीं रहा, इसलिए फंस गए और मर गए।

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया के सवालों पर मुंह पर उंगली रखने पर कहा- मुंह पर उंगली तब रखी जाती है जब अटपटा सवाल हो जाता है। जैसे- आपने मुझसे पूछ लिया भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हुई तो क्या करोगे? अब उसका क्या जवाब है, इसलिए मुंह पर उंगली रख ली जाती है।

एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर किरोड़ी ने कहा- ये तो मुख्यमंत्री तय करेंगे। यह तो सही बात है कि पुलिस हेड क्वार्टर और एसओजी ने भर्ती परीक्षा रद्द करने की बात कही है। एडवोकेट जनरल ने भी राय दी है कि रद्द होनी चाहिए। कैबिनेट सब कमेटी ने भी कह दिया है कि भर्ती रद्द होनी चाहिए। हाईकोर्ट की भी यही मंशा है कि अगर इतने निकम्मे थानेदार बनकर चले जाएंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति होगी।
अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े होने के सवाल पर डॉ. किरोड़ी ने कहा- ऐसी बात नहीं है। कोई घटना ऐसी हो रही हो जो सरकार के लिए दुखदायी साबित हो तो उसकी जानकारी देना मेरा कर्तव्य है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!