HTML tutorial

बाबा किरोड़ी दिखे आक्रामक रूप में,बोले-मेरी सरकार है तो क्या हुआ में अन्याय नहीं सहन कर सकता हूं,सीएम से बात करेंगे




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले और वर्तमान में प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान बाबा किरोड़ी आक्रामक रूप में नजर आए। बाबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी ही सरकार में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

 

इसको लेकर में सीएम से बातचीत करूगा और पता करूगा की आखिर किसके कहने से मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बाबा ने कहा कि मेरी सरकार है तो क्या में अन्याय सहता रहूंगा। ऐसा नहीं चल सकता है। बाबा ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीआई पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

बाबा किरोड़ी ने कहा- सीआई कविता शर्मा देर रात एक युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। आगे से मैं मौके पर नहीं जाऊंगा, क्योंकि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।

बता दे कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर की सीआई कविता शर्मा के बीच 3 दिसंबर की देर रात विवाद हो गया था। किरोड़ीलाल सीआई पर खूब भड़के थे। किरोड़ी ने सीआई कविता शर्मा पर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया था।

 

किरोड़ी ने कहा था कि बेवजह पुलिस ने छात्र नेता को उसके पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान सीआई मंत्री से कह रही थी कि सर आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? आराम से बात करिए। तमतमाए मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से भी बात की थी। तब जाकर मामला शांत हुआ था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था।

error: Content is protected !!