HTML tutorial

बाबा किरोड़ी को मिला हनुमान बेनीवाल का साथ,सीएम से किए सवाल




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाले बाबा किरोड़ी को अब आरएलपी सुप्रीमो और नागोर सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ मिलता दिख रहा है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर बेनीवाल ने पोस्ट करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,सीएम भजनलाल शर्मा से सवाल किए है। बेनीवाल ने लिखा कि प्रदेश सरकार के वरिष्ठ नेता मंत्री डॉ. किरोड़ी पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण किसके कहने पर दर्ज किया गया है।

 

बेनीवााल ने लिखा कि एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाली छात्रा को पुलिस द्वारा जबरन घर से उठाने के मामले में बाबा किरोड़ी द्वारा राजकार्य में कैसे बाधा उत्पन्न हुई है। बेनीवाल ने लिखा कि बाबा किरोड़ी द्वारा कहना कि मेरी सरकार है तो में अन्याय सहन करूगा ये प्रमाणित करता है कि भाजपा सरकार संवेदनशील नहीं है। बेनीवाल ने भाजपा पर दोगलापन का आरोप लगाया।

error: Content is protected !!