टेंपों में बैठकर पहुंचे बाबा किरोड़ी ने किया बड़ा धमाका,प्रशासन भी सकते में,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। अपनी बेबाकी और दबंगई के लिए पहचाने जाने वाले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बाबा ने आज प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। घटना किशनगढ़ के उदयपुर कलां क्षेत्र की है। जहां पर बाबा किरोड़ी एक टेेंपों में बैठकर एक खाद फैक्ट्री में पहुंचे। जहां पर हालात देखकर बाबा किरोड़ी आग बबूला हो गए। यहां पर नकली खाद बनाने का काम किया जा रहा था।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

यहां नकली डीएपी, एसएपी और पोटेशियम बनाया जा रहा था। दरअसल, कृषि मंत्री किशनगढ़ के रलावता गांव में कृषि संकल्प अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे वे यहां से सिलोरा होते हुए भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वे कार से हाईवे पर उतर गए और फैक्ट्री में जा रहे लोडिंग टेंपो में बैठकर अधिकारियों को पीछे आने के लिए कहा। इसके बाद वे भूमि एग्रो इंडस्ट्रीज में पहुंचे।

 

यहां पता चला कि रंगों और मार्बल पाउडर से यहां खाद बनाई जा रही थी। मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा-कृषि विभाग के अधिकारी मेरे साथ है। मार्बल का रो मेटेरियल, बजरी, मिट्टी को मशीन में डालकर हाई टेंपरेचर से खाद बनाया जा रहा था। मार्बल पाउडर को ब्लैक कर दिया तो डीएपी, सफेद कर दिया तो एसएसपी, ब्राउन कर दिया तो पोटेशियम (पोटाश)तैयार कर लिया। ऐसे करीब तीन दर्जन प्लांट इस एरिया में चल रहे हैं। ये इस नकली खाद को कट्टों में भरकर मार्का का ठप्पा लगाकर सप्लाई करते हैं। ये कहां-कहां सप्लाई हो रहा था, ये जांच का विषय है।

 

मंत्री किरोड़ी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। किरोड़ी मीणा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बताया जा रहा है कि इस पूरे एरिया में करीब 12 से ज्यादा खाद बनाने की इंडस्ट्री है। इस फैक्ट्री में मामला सामने आने के बाद मंत्री किरोड़ी दूसरी फैक्ट्रियों में भी पहुंचे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!