HTML tutorial



]

बाबा किरोड़ी फिर बोले कि अब भी मेरा फोन टैप हो रहा है,देखें वीडियो















 

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बाबा किरोड़ी ने एक बार फिर फोन टैपिंग को लेकर बयान दिया है। आज बाबा सांचौर मेें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर भाषण देते हुए बाबा ने फोन टैप और पेपर लीक को लेकर बात कहीं। बाबा ने कहा कि
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि अब भी मेरे फोन टैप हो रहे हैं। मेरी जासूसी की जा रही है। अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो। बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। किरोड़ी ने कहा- हां, मेरे से गलती हुई। मुझे भारतीय जनता पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है, तो हां मैंने कहा था और मैं सही हूं। अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है, उसे सुधारो। बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। विधानसभा में गुरुवार को ही सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ। अब किरोड़ी ने सरकार के जवाब के चौथे ही दिन फिर फोन टैप होने का दावा कर जवाब पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं बाबा ने इशारों ही इशारों में पेपर लीक को लेकर कहा कि मछलियों को तो पकड़ लिया लेकिन अब मगरमच्छ को तो पकड़ो।
बाबा के बयान के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार पर आरोप लगा दिए है। पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मंत्री के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद एक बार फिर बाबा किरोड़ी ने फोन टैप का कहा है। ऐसे में सीएम को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि गृह मंत्रालय सीएम के पास है और बिना सीएम की सहमति के फौन टेप होने के सवाल नहीं उठता है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!