HTML tutorial



देशभक्ति के रंग में रंगे बाबा भोलेनाथ,सहस्त्र धारा से हुआ जलाभिषेक,देखें फोटो और वीडियो














राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। देशभर में आज जोश और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसके चलते बीकानेर में भी विभिन्न आयोजन हुए। कहीं देवालयों में पूजा अर्चना की गयी तो कहीं ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति प्रस्ततियां दी गयी। बीकानेर के जस्सुसर गेट के बाहर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्र जल धारा का अभिषेक किया गया। जिसके बाद बाबा भोलेनाथ को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और आरती के बाद प्रसादी दी गयी।

 

इस दौरान बाबा भोलेनाथ को स्वतंत्रता दिवस के चलते देशभक्ति के रंग में सजाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मौहल्लेवासी भी मौजूद रहें। बाबा महादेव के इस आयोजन में नारायण मल,अभिषेक आचार्य,पार्षद शिवशंकर बिस्सा,अंतरर्राष्ट्रीय कलाकार गोपाल बिस्सा,राजपाल सिंह,नवरतन स्वामी,दीपक स्वामी,यशवंत सांखला,राहुल आचार्य,अधिवक्ता राहुल सांखला,उमेश सांखला,अंकित शर्मा,नितेश अग्रवाल,पुनीत,दीपक सारस्वत,फनी महाराज,
सचिन,पंकज पडि़हार, किशन, पवन,विनय,राहुल स्वामी आदि युवा मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!