वोट के लिए बाबा ने मांगी भिक्षा,डोटासरा बोले-दुग्गी काटेगी इक्के को

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उपचुनावों को लेकर सियासत तेज है। दौसा चुनाव में अजब-गजब नजारें देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ बाबा किरोड़ी के भाई चुनावी मैदान में है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रही है। नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए अलग-अलग तरह से आमजन को रिझाने में जुटे हुए है।

 

कल बाबा किरोड़ी ने अनोखें ढ़ंग से प्रचार किया। बाबा प्रचार के दौरान गले में एक तख्ती लटकाए हुए वोट मांगते हुए नजर आए। बाबा के गले में एक तख्ती लटकाई हुई थी। जिसमें लिखा गया था कि वोट भिक्षाम् देहि!, जिसके बाद चर्चाएं तेज हो गई कि बाबा ने अपने भाई के लिए पुरी ताकत झोंक दी है।

 

वहीं इस पर पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने तंज कसा है। डोटासरा ने दौसा में प्रचार के दौरान कहा कि भिक्षाम देहि को अब आराम देहि कर दीजिए। डोटासरा ने कहा कि जिनके पास देने के लिए सब कुछ है वो भी भिक्षा मांग रहे हैं।

 

उन्होंने कहा- दौसा उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर बीबीसी लंदन भी बोलेगा कि एक दुग्गी ने इक्के को काट दिया। इसलिए भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो। यह उपचुनाव साधारण नहीं है। एक तरफ डरा-धमका कर टिकट लिया गया है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता (डीसी बैरवा) को टिकट दिया है। एक तरफ साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो दूसरी तरफ वह व्यक्ति है जो कहता है कि मैंने 13 सीट जिताकर सरकार बना दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!