आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर का वॉकथॉन,मधुमेह के खिलाफ लगाई दौड़

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह के खिलाफ लड़ाई को गुरुवार को शहरवासियों ने शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई। सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर से रवाना हुआ यह कारवां करीब साढ़े तीन किलोमीटर का सफर तय कर कलक्टर परिसर स्थित पार्किंग मैदान पहुंचा। आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर, उपचार व जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस दौड़ को वॉकथॉन नाम दिया गया।

जिसे प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जांगिड़ ने अनियमित जीवनशैली, फास्ट फूड से बचने एवं खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। साथ ही मधुमेह से बचने के लिए समय रहते सजग होने एवं अपने जीवनशैली में बदलाव को प्रेरित किया। इस मौके पर हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल स्वामी ने कहा कि चाहे वॉकथॉन हो,योग हो अथवा अन्य व्यायाम,हमारे युवा उत्साहपूर्वक इन शारीरिक गतिविधियों को अपनी जीवनचर्या में शामिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य की अवधारणा इस तथ्य से उत्पन्न होती है कि एक स्वस्थ व्यक्ति न केवल अपने परिवार बल्कि समाज के लिए भी सकारात्मक योगदान देता है। उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक फिट भारत के लिए एक मजबूत संकल्प लिया है,जहां व्यवहार परिवर्तन और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डॉ स्वामी ने कहा कि शारीरिक गतिविधि न केवल कार्डियोवैस्कुलर बीमारी,उच्च रक्तचाप, मधुमेह,कैंसर इत्यादि सहित एनसीडी के जोखिम को कम करती है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है और डिमेंशिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं पर भी विराम लगाती है।

प्रतिभागियों ने उच्च रक्तचाप,मधुमेह,मानसिक बीमारी और कैंसर जैसी जीवन शैली से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं/बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ और सक्रिय जीवन अपनाने का संकल्प भी लिया।


वॉकथॉन में हुए शामिल
इस वॉकथान में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी,पीबीएम कार्यकारी अधीक्षक डॉ.पी के सैनी,अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.एस के वर्मा, उपचार के अध्यक्ष गौरव गोम्बर, सचिव डॉ रोचक तातेड़,सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता,पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद,डी पी पच्चीसिया,जुगल राठी,सुशील बैद,डॉ.टी डी अग्रवाल,डॉ.आर पी अग्रवाल,डॉ.धनपत कोचर,डॉ.श्याम अग्रवाल,डॉ.आर पी गुप्ता,डॉ.बी के गुप्ता,डॉ.अबरार पंवार,डॉ. लोकेश गुप्ता,लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक बृजमोहन रामावत,भामाशाह देवकिशन चांडक,पुखराज चोपड़ा,विनोद बांठिया,मनीष सिंघल,डॉ सनातन,डॉ संजीव छाबड़ा,डॉ जसवीर गिल,डॉ सुरेश कुमावत,डॉ ओ पी स्वामी,डॉ जे पी स्वामी,डॉ एम डी स्वामी,डॉ सोबित बंसल,शक्ति स्वामी,डॉ विशाल,डॉ कविन्द्र सिंह,डॉ देव कृष्ण सारस्वत,ज्योति रंगा,रविन्द्र हर्ष, डॉ मंजु कच्छावा, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सेक्रेटरी सवाई दान चारण के अलावा नर्सिंगकर्मी व आरएसवी स्कूल के विद्यार्थी भी इस वॉकथॉन का हिस्सा बने।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!