राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पीटल में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार जागरूकर युवा व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में आज गंगा सागर फांउडेशन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि बीते करीब एक सप्ताह से गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पीटल रात होने के साथ ही बंद हो जाता है। जो कि जनता के हितों पर कुठाराघात है। इस सम्बंध में हेमंत कातेला ने बताया कि आज प्राचार्य गुंजन सोनी से मिलकर इस सम्बंध में ज्ञापन सोंप और मंाग कि है इसे जल्द से जल्द सुधारा जावे क्योंकि गंगाशहर उपनगर के हजारों लोग इससे प्रभावित हो रह हैं। इस दौरान हेमंत कातेला,एस एस शर्मा,यश वर्धन नायक ,तनवीर कायमखानी नवरत्न सुथार,जावेद शेख,शाहिद खान,मलिक खान,रजब खान,हनुमान शर्मा आदि मौजूद रहे।
Leave a Comment