Bikaner News लॉरेंस गैंग को लेकर कहीं बड़ी बात,फर्जी अकाउंट चलवाने के आरोप,जाने क्या कहा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें बोलने वाला सख्स खुद को रोहित गोदारा बता रहा हे। जिसमें विभिन्न बातों का जिक्र किया गया है। ऑडियों में गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए कह रहा है कि उनके और गोल्ड़ी बराड़ के नाम से कई फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाए गए है। जिस पर गलत पोस्ट किए जा रहे है। जो कि उनके नहीं है और ये सभी फर्जी अकाउंट है।
इस ऑडियों में लॉरेंस और अनमोल को लेकर भी बातचीत की गयी है। जिसमें बोलने वाला सख्स कह रहा है कि उनकी लॉरेंस गैंग और अनमोल से कोई लेनादेना नहीं है। उनसे ना तो हमारी दोस्ती है और ना ही दुश्मनी है। हम अपना काम कर रहे है और वो अपना काम कर रहे हैंं। इस ऑडियों में देशभक्ति का जिक्र भी किया जा रहा है। हालांकि ऑडियो में बोलने वाला सख्स रोहित गोदारा खुद है या फिर कोई अन्य इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।