राजस्थान फस्र्ट न्रूूज,बीकानेर। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गई दस वषर््ीाय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में नाबालिग के परिजनों ने दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ा है। पीडि़ता के परिजनों के अनुसार नाबालिग अपनी मां के साथ बीती रात को करीब आठ बजे पड़ोस में ही एक विवाह कार्यक्रम देखने गई हुई थी। उसकी पुत्री को दो युवक वहां से उठाकर ले गए। इस दौरान दो बालिकाओं ने उसकी पत्नी को सूचना दी तो वे तलाश में जुट गए। एक आरोपी वहीं खड़ा रहा और तलाश करते दंपति से कहा कि कोई नहीं ले गया, यहीं कहीं खेल रही होगी। तभी पास के बाड़े में बने मकान से उसकी पुत्री के चीखने की आवाज आई। परिजन दौड़कर वहां पहुंचे तो एक आरोपी मकान की छत से कूदकर मौके से भाग गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शादी समारोह के कार्यक्रम में गई 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment