HTML tutorial

दो दर्जन देशों के व्हाट्सअप अकाउंट को हैक करने का प्रयास,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दो दर्जन देशों के यूजर्स के व्हाट्सअप अकाउंट को इजराइल की स्पाईवेयर कंपनी पारागॉन सॉल्यूशन्स ने टारगेट किया है। यह जानकारी वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने दी है। पहले भी इजराइल द्वार वाट्सऐप अकाउंट में सेंध लगाए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। मेटा के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस सेंधमारी को लेकर कंपनी ने पैरागॉन को सीज-एंड-डेसिस्ट लेटर भेजा है। अपने स्टेटमेंट में मेटा ने यह भी कहा है कि वो अपने यूजर्स के अकाउंट की लगातार सुरक्षा करता रहेगा ताकि यूजर्स उनके प्लेटफॉर्म पर प्राइवेटली कम्युनिकेट कर सके।
इस मामले में इजराइली कंपनी पैरागॉन ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वाट्सऐप अधिकारियों ने दावा किया है कि दो दर्जन देशों के करीब 90 यूजर्स के अकाउंट को टारगेट करने की कोशिश की गई है। इनमें से ज्यादातर यूजर्स जनर्सलिस्ट और सिविल सोसाइटी के सदस्य हैं। हालांकि, मेटा ने किसी स्पेसिफिक यूजर की जानकारी शेयर नहीं की है। इजराली स्पाइवेयर कंपनी द्वारा अटैक किए गए ज्यादातर यूजर्स यूरोप से हैं। इन यूजर्स को हैकर्स ने बिना किसी इंटरैक्शन के कई स्पाइवेयर वाले इलेक्ट्रॉनिक्स डॉक्यूमेंट शेयर किए।
मेटा ने यह दावा किया है कि वाट्सऐप ने हैकर्स के प्रयासों को बीच में ही रोक दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने किस तरह पता लगाया है कि पैरागॉन ने यह अटैक किया है। वाट्सऐप ने इस अटैक को लेकर अमेरिकी एजेंसी को सूचित कर दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!