राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारने की नियत से गाड़ी पीछे भगाने और फायर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर थानें में कुचौर अगूणी के रहने वाले जसवंत ङ्क्षसह ने रतीराम,हरीराम,लिछुराम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 नवम्बर की रात को कुचौर अगूणी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे जान से मारने की नियत से सरियों,लाठियों,रॉड से मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई और फायर किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment