राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरियों,ईंट से युवक पर हमला करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में गोगागेट के बाहर रहने वाले 18 वर्षीय चन्द्रवीर गहलोत ने धु्रव मारू,पवननाथ,आयुष, गोतमनाथ,हर्षित नायक,विक्की सैन,पंकज मारू व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 दिसम्बर को गोगागेट के बाहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके भाई के साथ आरोपित ने ईंट,खोरियां,सरिया से मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने प्रार्थी के भाई के गले में पहनी सोने की चैन भी छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित 800 रूपए भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
