Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति की रैकी कर गाड़ी रूकवाकर मारपीट करने और पैसे लूट ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में झझु के रहने वाले भीखे खां ने पप्पु खां,कालू खां,अब्दुल,यूनीष व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना झझु में 17 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रूकवाया। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी पर हमला कर दिया और गला पकड़बर लाठियों,चाकू से मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी गाड़ी से एक लाख सात हजार रूपए लूटकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।