देश दुनिया: प्रधानमंत्री सहित केबिनेट पर हमला,प्रधानमंत्री की मौत,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। इजरायल की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों पर भीषण हमला किया है। एयर स्ट्राइक करके इजरायल की सेना ने हूती सरकार के प्रधानमंत्री समेत पूरी कैबिनेट को ढेर कर दिया है। हमले में मरने वालों में हूती के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी, रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अताफी, चीफ ऑफ स्टाफ मुहम्मद अब्दुल करीम अल-गामरी और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं। बता दें कि 2 दिन पहले इजरायल की वायुसेना ने ‘ऑपरेशन लकी ड्रॉप के तहत हूती सरकार के सभी मंत्रियों को निशाना बनाया था।

 

हमले के समय 28 अगस्त को हूती सरकार के कैबिनेट मेत्री सरकारी गतिविधियों की समीक्षा के लिए एक कार्यशाला में मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री अहमद की मौत के बाद मुहम्मद अहमद मुफ्ताह को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
ईरान समर्थित आतंकी संगठन हूती ने शनिवार को एक बयान जारी करके इजरायल के हमले की जानकारी दी। साथ ही बताया कि हमले में उनके प्रधानमंत्री, आर्मी चीफ और कैबिनेट मंत्री भी मारे गए हैं।

 

हूती विद्रोहियों ने यमन से इजरायल पर 28 अगस्त को मिसाइल और ड्रोन दागे थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की वायुसेना ने हूती विद्रोहियों के कंट्रोल वाले यमन के सना शहर पर एयर स्ट्राइक की। एयर स्ट्राइक में हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों और राष्ट्रपति भवन पर बम गिराए गए। हमले में 10 हूती कमांडर, लड़ाके और 90 से ज्यादा यमन के लोग घायल हुए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!