HTML tutorial

दशहरा कार्यक्रम के जरिये वार-पलटवार,फिर से छेड़ा असली और नकली का राग,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकाने। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व एक बार फिर राजनीति अखाड़ा बनता दिखा। महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट और शिंदे गुट ने अलग-अलग स्थानों पर दशहरे का कार्यक्रम किया। इस दौरान एक दूसरे पर फिर से वार पलटवार किए गए है। शिंदे गुट ने साउथ मुंबई के आजाद मैदान में, तो उद्धव गुट ने दादर के शिवाजी पार्क में रैली की। उद्धव ने कहा- हम असली शिवसेना हैं और बाला साहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है। मैं संघ प्रमुख मोहन भागवत का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे उनके विचार पसंद नहीं हैं। वो कह रहे हैं कि हिंदुत्व को बचाने के लिए एक साथ आओ, आपने या मोदी ने पिछले 10 सालों में हिंदुत्व को क्यों नहीं बचाया।
इधर, आजाद मैदान में सीएम शिंदे ने कहा- पहले सभी को लगता था कि शिंदे सरकार 2-3 महीने में गिर जाएगी, लेकिन सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए। बाला साहेब ने कहा था, अन्याय मत सहो। जब अन्याय होने लगा तो हमने विद्रोह कर दिया। अगर हमने विद्रोह नहीं किया होता तो शिवसैनिक कुचले गए होते। सच्चे शिवसैनिकों का अपमान होता। महाराष्ट्र कई साल पीछे चला गया होता।

error: Content is protected !!