एएसआई ने एसपी को लिखा-जब तक आप यहां रहे मुझे लाइन में ही रखें,जाने वजह

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार करने और विवाद की खबरों के बीच बीछवाल पुलिस थाने के एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया था। जिसको लेकर अब एएसआई ने एसपी को अर्जी लिखी है। जिसमें एएसआई ने एसपी से लिखा कि जब तक आप बीकानेर में हो मुझे लाइन में ही रखें। उसने आरोप लगाया कि शराब पीकर झगड़ा करने वालों पर सही कार्यवाही करने के बावजूद उसे थाने से हटा दिया गया।

बीछवाल पुलिस थाने में तैनात एएसआई सुरेश कुमार यादव ने 28 फरवरी को शराब पीकर झगड़ा करने के आरोप में जेल के आगे भाटी बस्ती निवासी दो लोगों को शांति भंग करने के आरोप में 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया था। उन्हें अगले दिन कोर्ट में पेश किया जहां उनकी जमानत हो गई थी। उसके बाद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने शिकायत मिलने पर एएसआई को लाइनहाजिर कर दिया। इससे नाराज एएसआई एसपी से मिला और लिखित में अर्जी देकर कहा कि जब तक आप बीकानेर में तैनात हैं, तब तक उसे पुलिस लाइन में ही रहने दिया जाए।

एएसआई ने लिखा कि अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से करने के बावजूद जेल के सामने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले आदतन शराबी किस्म के व्यक्ति की शिकायत पर बिना सुनवाई किए लाइन भेजने से वह मानसिक तनाव में है। पुलिस प्रशासन और समाज में बेइज्ज्त महसूस कर रहा है। दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार करने पर उप सरपंच ने एएसआई से बात की थी।

 

इस दौरान दोनों में बोलचाल हो गई। एसपी को एएसआई की शिकायत की गई थी। चर्चा है कि इस मामले में एक विधायक ने एसपी को फोन किया और उप सरपंच के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उसके बाद एसपी ने एएसआई को लाइनहाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीओ सदर विशाल जांगिड़ को सौंपा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!