साइबर फ्रॉड पर बीकानेर पुलिस का बड़ा खुलासा, करोड़ो के ट्रांजेक्शन मिले,कई पासबुक,एटीएम और चेकबुक के साथ 6 गिरफ्तार,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी करवाई की है। बीकानेर पुलिस ने करोड़ो के साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी कावेन्द्र सागर ने खुलासा करते हुए बताया की आरोपित के पास से 8 बैंक की पास बुक,16 चेक बुक,23 एटीएम,3 अलग अलग फऱम की सील बंद मोहरे जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित के पास फ्रॉड से अहम दस्तावेज मिले हैं। साइबर फ्रॉड 75 बैंक खातों से करीब 51 करोड़ की ठगी की गई है। साइबर फ्रॉड के लिए उपयोग में लिए गए खाते केरल,महाराष्ट,यूपी,कर्नाटक,तमिलनाडु,छत्तीसगढ़,गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान,दिल्ली,मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्य शामिल हैं ।

तरीका ए-वारदात: गिरफ्तारशुदा साईबर गिरोह के सदस्यों द्वारा अलग-अलग राज्यों में बैठे ठगों के निर्देश पर साईबर फॉड से राशि काम में लेते है गरीब व भोले भाले लोगो को बैंक में ले जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं व फर्जी फर्म के नाम से रजिस्ट्रेशन कर करंट अकाउंट खुलवाते हैं तथा बैंक से आरोपियों के द्वारा खाता किट प्राप्त कर अपने से उपर के लेयर के लोगो को बस के जरिये भिजवा देते थे तथा व्हाट्सएप्प के जरिये अकाउंट संबंधित जानकारी भी भिजवा देते थे। उन बैंक खातो में साईबर फ्रॉड की राशि जमा करवा दी जाती थी । तत्पश्चात उन लोगो के गिरोह के द्वारा साईबर ठगी की राशि चैक बुक व एटीएम के माध्यम से निकलवा ली जाती थी ।

 

प्रारंभिक पूछताछ:– आरोपियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में 75 बैंक खातों को
साईबर फॉड के प्रयोग में लेकर अवैध लेनदेन के काम में लिया जा रहा है व आम-जन को रूपयो का लालच देकर खाते खुलवाये जाते है। आम-जन को 5 से 15 हजार रूपये एक खाते के बदले दे देते है व खाता धारक व बैंक से खाता किट प्राप्त कर मय सिम कार्ड अपने से उपर कि लेयर को जरिये पार्सल भिजवा देते है।

प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार व आरोपियों के द्वारा उपलब्ध करवाये गये 75 बैंक खातो की जांच साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कि गयी तथा दर्ज शिकायतों में संदिग्ध खातों का विवरण चैक किया गया तो भारत के अलग-अलग राज्यों में दर्ज 51 करोड 81 लाख रूपये के साईबर फॉड में उक्त बैंक खातों का प्रयोग किया गया है। अन्य संदिग्ध बैंक खातों का विवरण भी प्राप्त किया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में समर्थ सोनी निवासी बी-129 वल्लभ गार्डन पुलिस थाना जेएनवीसी, धर्मनारायण निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन, रोहित सिंह सोलंकी निवासी वाई 31 सुदर्शना नगर, शिवनारायण सिंह निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन,विकास बिश्नोई निवासी फुलासर, गुरूदेव बिश्नोई निवासी धोरा बास बज्जू को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही करने वाल टीम में खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर,सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी,दीपक यादव सउनि,रामकरण सउनि, दिलीपसिंह सउनि, कानदान हैडकानि, अब्दुल सतार हैडकानि, योगेन्द्र हैडकानि, महावीर हैडकानि, श्रीराम, सूर्यप्रकाश कानि,देवेन्द्र कानि, लखविन्द्रसिह कानि, मुकेश कानि, प्रभु कानि, बाबूलाल कानि, गोविन्द कानि, सुभाष कानि,महेन्द्र कानि,प्रदीप कानि, सत्यनारायण कानि,धर्मेन्द्र कानि,राजेन्द्र डीआर शामिल रहे। वहीं उक्त कार्यवाही में सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी व दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सल की विशेष भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!