Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में अलसुबह रास्ता रोककर सोने के आभूषण लूटने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की टीम ने की है। इस सम्बंध में 7 अगस्त को परिवादी अनुराग सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अलसुबह अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोडऩे के लिए गया।
वापिस आते समय आरोपियों ने उसे रोक लिया और ईंट भय दिखाकर डराया। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब की तलाशी ली और उसके पास से रामनाथ सदन वाली गली में चार ग्राम की बाली छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और सूचना एकत्रित कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहीर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।