Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एसडीएम पर पिस्टल तानने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले मेंभाजपा विधायक के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट मनोहरथाना ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एसीजेएम कोर्ट ने अंता विधायक कंवरलाल मीणा के खिलाफ 20 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मीणा को 14 मई तक सरेंडर करने के लिए कहा। थाना प्रभारी नन्द किशोर वर्मा ने बताया कि अंता विधायक कंवर लाल मीणा के खिलाफ 20 साल पुराने मामले में ट्रायल कोर्ट मनोहरथाना एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मीणा को 14 मई 2025 अकलेरा व मनोहर थाना कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सरेंडर करना होगा। नहीं करने पर पुलिस मीणा को गिरफ्तार करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने गत बुधवार विधायक मीणा की विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया और दो सप्ताह में ट्रायल कोर्ट के समझ सरेंडर करने का आदेश दिया गया । सरेंडर नहीं करने पर ट्रायल कोर्ट मनोहरथाना एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया ।
कंवरलाल मीणा की विधायकी जाना भी तय है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी कंवरलाल की विधायकी खत्म करने पर फैसला लेंगे। देवनानी ने कंवरलाल की विधायकी के बारे में फैसला करने को लेकर राज्य के महाधिवक्ता और सीनियर वकीलों से कानूनी राय लेने के बाद इस पर फैसला लेंगे। नियमानुसार विधायकी खत्म होने पर वे 6 साल चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।
प्रदेश के इस विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी,पढ़ें खबर-Rajasthan News
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment