HTML tutorial

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी,जाने क्या है वजह




राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। जिसके बाद से ही उथप्पा के फेंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उथप्पा पर पीएफ फंड में धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

 

आपको बता दें कि कर्मचारियों के ईपीएफ फंड से धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस महीने की 4 तारीख को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ईपीएफ क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने पुलिस को पत्र लिखकर रॉबिन उथप्पा को गिरफ्तार करने को कहा है, क्योंकि वह पुलकेशी नगर थाना क्षेत्र का निवासी हैं।

 

रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक निजी कंपनी में सह-भागीदार हैं। कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारियों का पीएफ का भुगतान नहीं किया गया है। वेतन से पीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) राशि काटकर उसे कर्मचारियों के खातों में जमा न करने के आरोप लगे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!