You are currently viewing वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के आवेदन खुले,दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक-Rajasthan News

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के आवेदन खुले,दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ योजना के लिए आवेदन खोल दिए गए है। अब वरिष्ठ नागरिक यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे। इस बार योजना में वे बुजुर्ग भी आवेदन कर सकेंगे, जो पिछले एक साल से इंतजार कर रहे थे।

 

सरकार ने इस साल प्रदेश के 50 हजार बुजुर्गों को यात्रा पर ले जाने का लक्ष्य रखा था। उसी के आधार पर यात्रा कराई जाएगी। बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार प्रदेशभर से 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और 6 हजार बुजुर्गों को प्लेन से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
तीर्थयात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। अंतिम तिथि के बाद लॉटरी से यात्रियों का चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिला स्तरीय कमेटी पूरी करेगी। तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी। डिब्बों पर राजस्थानी लोक नृत्य, लोक कलाएं, तीज त्योहार की झलक देखने को मिलेगी।

 

वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना-2025 में आवेदन करन के लिए आवेदक का मूलरूप से राजस्थान का होना अनिवार्य है। इसके अलावा 60 साल की उम्र पूरी हो और आयकर दाता नहीं होना चाहिए। तीर्थ यात्रा से जुड़े नियम-कायदों की अधिक जानकारी देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।