राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। एक ही दिन में दूसरा हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। घटना डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहाँ पर पिकअप और कार के बीच हादसा हो गया। गांव बिग्गा के बस स्टैंड के निकट ही एक कार व पिकअप आपस में टकरा गई। जिसमें चार जने गंभीर घायल हुए है। चारों का ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार सीकर से देशनोक जा रही थी वहीं पिकअप सामने से आ रही थी। मौके पर लखासर हाइवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्यभी पहुंचे और रूट पेट्रोलिंग अधिकारी मन्नू काला व धन्नाराम ने गाड़ियां हाइवे से हटवा कर रास्ता खुलवाया।
फिर हुआ सड़क हादसा,कार और पिकअप की भिड़ंत में चार घायल
