वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संगम का भव्य आयोजन


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरकाली में आज वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संगम 2025 का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में इसमें ग्राम पंचायत बिरकाली सरपंच भंवर लाल महेरड़ा, पूर्व राजकोष अधिकारी महादेव बलारा,उपसरपंच सुनिता ओमप्रकाश शर्मा,प्राचार्य महेंद्र प्रताप बिश्नोई, उपप्राचार्य भागीरथ अमरोया,भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष राकेश पूनिया,हेमराज गोदारा,हंसराज माहर, सुनिता,विद्यालय ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष राजकुमार सिहाग , पूर्णाराम नेहरा,पूर्व गिरदावर संतलाल नेहरा,नोपाराम शर्मा,एमजीएस प्राचार्य राकेश कुमार, हनुमान सिंवर,शंकर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गत सत्र में कक्षाओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया तथा भामाशाह कमल सोनी द्वारा चांदी के पेंन देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिवार के सदस्य से.शा.शि. सुखाराम पूनिया द्वारा विद्यालय में वाटर कूलर सहित पानी की टंकी निर्माण की घोषणा की। नेशनल पैरा एथलीट संदीप कुमार को सम्मानित किया गया । रवीना, सुमन, अरुणा शर्मा, नीतु कंवर, सीमा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने शानदार भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया। मंच संचालन व्याख्याता रविना,जयपाल गोदारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नरेश खाती, राजकुमार खाती, हनुमान बेनिवाल,परसाराम, मघाराम,नवाज शरीफ,राजिविका समुह के निर्मला,नीतु सुथार, जयप्रकाश, नरेंद्र सिंह, धर्मपाल, अशोक,मनोज, महादेव,खेमराज, फारूख मोहम्मद, श्रवण,मैनपाल, मूलसिंह,मुकेश, जसवंत, मोहरसिंह,राकेश सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, ग्रामीण मोजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!