एंड्रॉयड फोन यूजर कर सकते हैं बैटरी,कैमरा सहित कई चीजों की हैल्थ चैक,बस ये कोड़ करें डायल

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आईफोन में बैटरी हैल्थ चैक को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है। फोन हाथ में लेते ही देखता है कि बैटरी हैल्थ कैसी है लेकिन हम आपको बता दे कि एंड्रायड यूजर भी ऐसा कर सकते हैं। दरअसल, किसी भी स्मार्टफोन के लिए कुछ सीक्रेट कोड्स भी होते हैं जिन्हें शायद आप न जानते हों। आज हम आपको कुछ जरूरी सीक्रेट कोड्स की जानकारी देने वाले हैं जो आपको याद रखने चाहिए। कई बार ये सीक्रेट कोड्स बेहद काम आते हैं

ये दो तरह के सीक्रेट कोड अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा और मेन मशीन इंटरफेस होते हैं। यूएसएसडी एक कैरियर स्पेसिफिक कोड होता है जो आपको नेटवर्क कैरियर के बारे में जानकारी देता है। वहीं, एमएमआई मॉडल और ब्रांड स्पेसिफिक होता है। ऐसे में यूएसएसडी सिम कार्ड बैलेंस और सर्विसेज की जानकारी देता है और एमएमआई स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संबंधी जानकारियों को देता है।

*#06# – यह कोड डिवाइस का IMEI नंबर दिखाएगा।

# – स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं।
##34971539## – फोन की कैमरे की जानकारी इस कोड से पता कर सकते हैं। इस कोड से यह भी पता चल जाएगा की आप को कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
*#07# – यह कोड डिवाइस की (SAR) वैल्यू दिखाता है।
*#*#426#*#* – यह कोड गूगल प्ले सर्विस की जानकारी दिखाता है।
*#*#1234#*#* – यह डिवाइस का पीडीए सॉफ्टवेयर वर्जन को बताता है।
*#12580*369# – यह कोड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में बताता है।
*#7465625# – यह कोड डिवाइस की लॉक स्टेटस के बारे में बताएगा।
*#*#2663#*#* – यह कोड आपके डिवाइस का टचस्क्रीन वर्जन की जानकारी देता है।
*#*#3264#*#* – यह इस सीक्रेट कोड आपके डिवाइस का रैम वर्जन के बारे में बताता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!