Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। घटना सीकर के फतेहपुर की है। जहां पर रोसावा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद जांगिड़ पर जानलेवा हमला किया गया।
सड़क पर बाइक से जाते समय जीप से टक्कर मारने का प्रयास किया गया। बचने के लिए पेट्रोल पंप पंप की तरफ बाइक घुमाई तो आरोपी ने जीप से पीछा किया।
जानकारी के अनुसार, राम प्रसाद जांगिड़ रोसावा से बाइक पर फतेहपुर जा रहे थे। इसी दौरान रोल साहबसर गांव के पास उनके ही गांव का निवासी व्यक्ति जीप से उनका पीछा करने लगा। हाईवे पर कई बार जीप से टक्कर मारने की कोशिश की गई, लेकिन राम प्रसाद ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को संभाले रखा।
हमले की आशंका को देखते हुए राम प्रसाद ने हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप की ओर बाइक मोड़ दी और वहां शरण ली। जिसके बाद परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पूर्व सरपंच पर हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।