ज्योतिष और वास्तु का काम करने वाले ने बदला लेने के लिए रची धमाको की धमकी की साजिश-ganesh visarjan lalbaugcha raja

ganesh visarjan lalbaugcha raja 34 गाडियों से धमाकों की धमकी का मामला
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,नेटवर्क। मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान धमाकों की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नोएड़ा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 50 साल के आरोपी का नाम अश्विन कुमार सुप्रा है। बिहार के पटना का रहने वाला है और पिछले 5 साल से नोएडा में रह कर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम करता था।

 

जिससे पुछताछ में कई बातों से पर्दा उठा है। दरअसल बिहार के रहने वाले व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को व्हाट्सअप मैसेज किया था। जिसमें कहा गया था कि गणपति विसर्जन के दौरान मुंबई धमाकों से दहलेगी। मैसेज में कहा गया था कि 14 आंतकी शहर में पहुंच गए है और 400 किलो आरडीएक्स को 34 गाडिय़ों में फिट करके धमाके किए जाएंगे। व्हाट्सअप पर मैसेज मिलने के बाद पुलिस और एजेंसियां अलर्ट हो गयी और सघन जांच शुरू की गयी।

 

क्राइम ब्रांच आरोपी को नोएडा से मुंबई लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है।। इसके अलावा उसके पास से 4 सिम कार्ड होल्डर, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अश्विन ने पूछताछ में मुंबई पुलिस को बताया कि साल 2023 में वह फ्रॉड के एक केस में पटना के जेल में तीन महीने रहा था।

 

तब फिरोज नाम के एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। अश्विन ने बताया कि वह तब से ही फिरोज से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसके नाम से मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा था। हालांकि, फिरोज कौन है, फ्रॉड का क्या मामला था, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!