सोशल मीडिया पर मिली एजेंसी ने किया धोखा,विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होते जमाने में कुछ सावधानी और सतर्कता भी आवश्यक है अन्यथा आप कभी भी ठगी के शिकार हो सकते है। लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद भी यूजर प्रलोभन में आ रहे है और ठगी का शिकार हो रहे है। लगातार इसको लेकर प्रशासन द्वारा भी अभियान चलाए जा रहे है लेकिन आमजन फिर भी सोशल मीडिया पर साइबर ठगों के चंगुल में फसते जा रहे है। ऐसा ही मामला श्रीगंगानगर से सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया पर विदेश भ्भेजने के नाम की एक एजेंसी पर भरोसा इतना महंगा पड़ा कि 11 लाख की ठगी हो गयी।

इस सम्बंध में लुढ़ाना निवासी पवन प्रीत सिंह ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्वास्तिक इमीग्रेशन नाम की एक एजेंसी का विज्ञापन देखा। जिसके बाद उसने विदेश जाने के लिए उस पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। एजेंसी से जुड़े ठगों ने उसे कई देशों में भेजने और काम दिलवाने के सपने दिखाते हुए आरोपी ने 11 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली।

 

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उसने प्रीतम सिंह नामक व्यक्ति से संपर्क किया, तो उसे विदेशों जॉर्जिया, साईपस, आस्ट्रेलिया, यूरोप, आयरलैंड, न्यूजीलैंड आदी में काम दिलाने का झूठा वादा किया गया। इसके बाद उसे और उसकी पत्नी को पासपोर्ट देने के लिए दबाव डाला गया और खर्चे के नाम पर 11 लाख 25 हजार रुपए की मांग की गई।
प्रीतम सिंह ने शिकायतकर्ता से विभिन्न चरणों में पैसे मांगे और अंत में झूठे वीजा और टिकट भेजकर उन्हें विश्वास में लिया। जब पीडि़त ने वीजा की वैधता पर संदेह जताया, तो प्रीतम सिंह ने उसे कई बार टालमटोल किया और अंतत: ठगी का शिकार बना दिया। पवन प्रीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!