Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ठेकेदारी करने वाले व्यक्ति के साथ परिचित द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में शिवबाड़ी निवासी मनोज पंचारिया ने अपने परिचित गोरीशंकर नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह ठैकेदारी का कार्य करता है।
आरोपी उसका जानकार है। परिवादी ने बताया कि आरोपी जानकार है जिसके चलते उसे करीब एक लाख तीस हजार रूपए की जरूरत थी तो उसने अपने खाते से ट्रांसफर करवा दिए लेकिन आरोपी ने मेरे माता-पिता को झूठी बात कहीं और मेरे नाम से 4 लाख रूपए नकदी लेकर आ गया। परिवादी ने बताया कि अब वापस मांगने पर आरोपी पैसे नहीं दे रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।