You are currently viewing परिचित ने कोल्ड डिं्रक में मिलाकर पिलाया नशीला पदार्थ और की करीब 85 हजार की ठगी

परिचित ने कोल्ड डिं्रक में मिलाकर पिलाया नशीला पदार्थ और की करीब 85 हजार की ठगी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। इस सम्बंध में पुरानी आबादी क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी बलकरण सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह करीब एक सप्ताह पहले मिनी मायापुरी में अपने परिचित गुरविंद्र सिंह उर्फ भोला व दीनदयाल के पास आया था। यहां दोनों आरोपियों ने उसे बातों में उलझा लिया। आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक दिया और इसमें नशा मिला दिया। नशे की हालत में आरोपियों ने उससे पासवर्ड आदि जानकारी लेकर उसके बैंक खाते से 48 हजार रुपए निकाल लिए। नशे का असर कम होने पर आरोपी ने अपने मोबाइल पर आया मैसेज देखा तो उसे अपने साथ हुए धोखे का पता लगा।
बलकरण सिंह ने आरोप लगाया कि गुरविंद्र सिंह और दीनदयाल ने उसकी जेब से 36 हजार रुपए भी पार कर लिए। पीडि़त ने इस संबंध में गुरुवार देर रात पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया।