bharat-pakistan राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पाकिस्तान चौतरफा घिरा हुआ है। पहले से ही पाकिस्तान युद्ध के हालात को भड़काने पर तुला है। वहीं दूसरी और पाकिस्तान की क्रिकेट को लेकर बड़ा झटका लगा है। बीते दिनों रावलपिंडी पर हुए ड्रोन अटैक के बाद पाकिस्तान ने यूएई में अपनी बची हुई लीग करवाने के लिए फैसला लिया था लेकिन उसके मंसबूों पर यूएई ने पानी फैर दिया है। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग को पोस्टपोन कर दिया है। पाकिस्तान अपनी लीग के बचे मैच दुबई में कराना चाहता था, लेकिन आमीरात क्रिकेट बोर्ड ने मैच होस्ट करने से इनकार कर दिया।
शुक्रवार सुबह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के बाकी मैचों को यूएई में कराने का ऐलान किया था। इसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने न्यूज एजेंसी से कहा- तनाव के बीच पीएसएल के मैच यूएई में कराना मुश्किल है। हम दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति से चिंतित है।
