BKESL पर लापरवाही के आरोपों के बीच अब कर्मचारियों ने लिखा पत्र,बताई पीड़ा

Screenshot

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर आज बिजली कंपनी के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद मोर्चरी पर घंटोंधरना चला। घंटों  धरने के बाद भी कंपनी द्वारा मांगे नहीं मानी गई। कर्मचारी के साथ हुए इस घटनाक्रम से आमजन के साथसाथ  बिजली कंपनी के कर्मचारी भी आहत दिखाई दिए। जिसके बाद देर शाम से ही शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और लोगबिजली की समस्या से परेशान होते दिखे।

नथूसर बास में घंटों बिजली गुल होने से आमजन सड़क पर गए और विरोध किया। बता दे की दो दिनों पूर्व बिजली कंपनी में सुपर वाइजर तेजकरण मेघवाल को काम करते समय करंट लग गया था और आज सुबहउसको मौत हो गई।

कंपनी के कर्मचारियों ने भी आज एक पत्र कंपनी के उच्च अधिकारियों को दिया है। जिसमें बताया गया है उनको ना तो समय सेसैलरी मिल रही हैं और ना ही कोई बीमा हे। पत्र में बताया गया है की आठ घंटे की ड्यूटी के बावजूद भी सोलह घंटे तक कामकरवाया जा रहा है।

पत्र में कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए लिखा की जो  हमारे साथी तेजकरण के साथ हुआ है वो हमारे साथ भी जो सकता है ऐसेमें बीमा अतिआवश्यक है।

वही दूसरी और कंपनी के अशोक शर्मा ने बताया कि तेजकरण मामले में कंपनी की तरफ़ से मृतक के परिवार को पंद्रह लाख कामुआवजा,मृतक की पत्नी को साठ वर्ष तक पेंशन और ईपीएफ की राशि एक मुश्त दिलाने,आयुष्मान के तहत पाँच लाख का सहयोग और ईसीआई के तहत सभी परिलाभ दिलाने का का प्रस्ताव दिया हे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!