वार-पलटवार के बीच ईरान ने दिया व्हाट्सअप को हटाने का आदेश,बताई ये वजह

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दुनिया में जिस मैसेजिंग एप का हर छोटी से बड़ी जरूरत उपयोग किया जा रहा है। उसी को लेकर अब एक नया संदेश सामने आया है। ईजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध वार में ईरान ने अपने नागरिकों को व्हाट्सअप सहित कई ऐप को मोबाइल से अनइंस्टाल करने का आदेश दिया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने बुधवार को अपने एक मैसेज में कहा कि अमेरिका सुन ले, हम सरेंडर नहीं करेंगे।

 

खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी देते हुए कहा,अगर इजराइल के खिलाफ जंग में अमेरिकी सेना ने दखल दिया, तो अंजाम बुरा होगा। खामेनेई का यह मैसेज ईरान की नेशनल टीवी पर प्रेजेंटर ने पढ़ा। खामेनेई ने कहा, जो लोग ईरान का इतिहास जानते हैं, उनको पता है कि ईरानी किसी की धमकियां नहीं सुनता। इजराइल ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी सजा मिलेगी। ईरान थोपी गई शांति या युद्ध को नहीं मानेगा।

ईरानी नागरिकों को वॉट्सऐप डिलीट करने का आदेश
ईरान ने मंगलवार को नागरिकों को अपने स्मार्टफोन से वॉट्सएप हटाने का आदेश दिया है। सरकार का आरोप है कि मैसेजिंग ऐप के जरिए ईरानी लोगों की जानकारी इजराइल भेजी जा रही है। हालांकि, वॉट्सएप ने एक बयान में इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वॉट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि सर्विस प्रोवाइडर यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ सकता है। ईरान और इजराइल के बीच 13 जून से संघर्ष जारी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!