Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके चलते लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने कल (28 जुलाई) राज्य में बारिश और भी ज्यादा तेज होने की आशंका जताते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश के कारण हुए हादसे में जैतारण (ब्यावर) में 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, सीकर में एक परिवार करंट से झुलस गया। भरतपुर के बयाना में पिकनिक मनाने गए डेंटिस्ट पत्नी के सामने झरने में डूब गए। जयपुर और अजमेर में तेज बारिश से दो मंदिरों का हिस्सा ढह गया। बीकानेर में भी बारिश के चलते कई इलाकों में दीवारें गिर गयी।
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भारी बारिश के अलर्ट के बीच जिले की स्कूलों-आंगनवाडिय़ों में 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच धौलपुर में छुट्टियां घोषित की गयी है।