Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विद्यालय में बच्चे के साथ मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर बच्चे के साथ मारपीट की गयी है। इस सम्बंध में बच्चे के पिता ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र राजकीय विद्यालय में पढता है।
स्कूल में 29 जुलाई को शिक्षक सुरेन्द्र ने बच्चे को डंडे से बेरहमी से पीटा। सूचना मिलने पर जब वह स्कूल पहुंचा, तो बच्चा रोता हुआ बेहाल मिला। मारपीट का कारण पूछा, तो शिक्षक ने कहा कि इस स्कूल में पढ़ाना है, तो इस तरह रहना पड़ेगा।