राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और गाड़ी में तोडफोड़ का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में आबकारी निरोधक दल के सुरेन्द्र कुमार ने बग्गा,झुमराज,प्याराङ्क्षसह,जोगिन्द्र ,सतपाल व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना चक 14 बीडी की है। परिवादी ने बताया कि आबकारी पुलिस टीम राजकार्य के लिए पहुंची थी। इस दौरान आरोपियों ने एकराय होकर आबकारी टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।