HTML tutorial


]

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप,जांच की मांग




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर कार्रवाई की मांग की हे। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ औश्र विडीयो को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत रूणिया बड़ा बास में सड़क निर्माण की घटिया निर्माण सामग्री,नरेगा घोटाला, निर्माण कार्यों में सही मापदंडों नहीं होने को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जयकिशन,कानाराम,चांदा राम सारस्वत,गोरखनाथ,रामलाल,शंकरलाल,सहीराम गोदारा,राजू, चुनाराम आदि ने अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रूणिया बड़ा बास में ग्रेवल सडक निर्माण कार्य में मापदंडों के अनुसार कंकर नहीं डाला और रोलर से कुटाई नहीं की गई है। घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है साथ ही मनरेगा में जमकर लूट और धांधली मचाई गई है। ग्रामीणों ने वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक ग्राम पंचायत के निमार्ण कार्य की जांच करवाने की मांग की है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!