Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 74 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में कोलकाता निवासी व्यापारी संजय अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका कर्मचारी भींयाराम जो कि 20 सालों से फैक्ट्री में करता। परिवादी ने बताया कि उसने सूरत में कंपनी के नाम से जमीन खरीदी थी। करीब दस दिन पहले भीयाराम ने सूरत में जमीन के रूपए भेजने की बात कहीं। संजय ने अपने पार्टनर अविनाश की मौजूदगी में भींयाराम को 74 रूपए दिए।
परिवादी के अनुसार भींयाराम ने कहा कि हवाला के जरिये भ्पैसे भेज दूंगा। अगले दिन से वह फैक्ट्री में नहीं आया और कोलकाता से फोन बंद करके नोखा चला आया। परिवादी ने बताया कि उसके कर्मचारी ने पैसे किसी और को भेज दिए और पैसे लेकर फरार हो गया। परिवादी ने बताया कि 25 जुलाई को उसके घर पर गए तो धक्का-मुक्की की और कहा कि हमारा ये तो पहले से प्लान था। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।