राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ज्वैलर के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट करने की खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में ज्वैलर ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद एक एएसआई केा लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला अनूगपढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में वार्ड 34 के निवासी रजन सेानी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह ज्वैलरी की दुकान करता है। उस पर एक फाइनेंस कंपनी ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि 10 नवमबर की रात को पुलिसकर्मी आए और बिना किसी कारण के ही जीप में डालकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने जीप में बिठाने से लेकर हवालात तक उसके साथ मारपीट की। जहां पंकज कांस्टेबल, तुलसीराम और दो आरएसी जवानों ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की। इस दौरान उनके शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं। जिसके बाद जमानत के नाम पर 1 लाख रूपए मंागे। जब परिवादी ने 25 हजार रूपए दिए तो जमानत हुई। पुलिस ने मामले की जांच समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास विश्रोई सौंपी है।
पुलिस ने मामले में जांच के चलते एएसआई तुलसीराम को लाइन हाजिर कर दिया है।
Leave a Comment