राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और पटवारी के साथ गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थानें में चुरू हाल धनेरू तनुज कालेर पुत्र ओमप्रकाश ने भिवानी हाल धनेरू के रहने वाले सत्येन्द्र उर्फ कालु सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना धनेरू में 8 अक्टूबर की सुबह की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की और रोकने पर अभद्रता की। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की और धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटवारी के साथ की अभद्रता,राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप
