HTML tutorial

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से पट्टे काटने का आरोप,पीआईएल की पेश-Bikaner News




Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी जमीन पर अवैध पट्टे काटने को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया गया है। मामला नोखा के सारूण्डा से जुड़ा है। इस सम्बंध में सारूण्डा के रहने वाले नरपत ङ्क्षसह,तेज ङ्क्षसह,मदनलाल सेवग ने न्यायालय में पीआईएल दायर की है। जिसमें बताया गया है कि गांव की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से पट्टे काट दिए गए है। जिसके चलते ग्रामीण परेशा है साथ ही सरकार के राजस्व को भी बड़ा नुकसान किया गया है।
तीनों परिवादी ने बताया कि सारुण्डा गाव जितनी भी सरकारी भूमी हैं जिसमे शमसान भूमी, रामरास्ता,गोवा,पानी निकालने की सारण की भूमि,पुराने थाणे की भूमि,जोड़पायतन,जलकुंड की जमीनों पर अवैध पट्टे काट दिए गए है। जिसमें कलक्टर,उपखंड अधिकारी नोखा,उप पंजीयन अधिकार पांचू,पंचायत समिति ब्लॉक विकास अधिकारी नोखा,सरपंच,पूर्व सरपंच के खिलाफ वाद दिया है। पीआईएल के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि इन सभी ने पद का दुरूपयोग करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध रूप से पट्टे काट दिए और कई बार शिकायत के बाद भ्भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है।
परिवादी का आरोप है कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने के कारण शमसान भूमि पर जाने का रास्ता तक बंद हो गया है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में इन पर कार्रवाई करते हुए समस्या का निस्तारण करवाय जावे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!