राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में नारायण राम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने तथाकमिथ अमराराम,कपिल,कप्तान,सुनील कुमार,भगवान सिंह,मोहन सिंह,गोरधनराम,कमल सैन,हजारी राम,श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके चाचा अमराराम का 5 अप्रैल 1992 में निधन हो गया था। अमराराम के अविवाहित होने के चलते उनकी संपति का बंटवारा नहीं हो पाया था। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके चाचा की जमीन के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी कूटरचित दस्तावेज बनाए और तथाकथित अमराराम द्वारा जमीन अन्य को बेच दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग करते हुए जनवरी 2024 में कप्तान के नाम से बैयनामा करवा दिया। इसी बैयनामे को आधार बनाते हुए आरोपित ने इस जमीन का बैयनामा दूसरे आरेापित सुनील कुमार के नाम करवा दिया। प्रार्थी ने आरोपित के खिलाफ झूठे,फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment