राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और पैसे के साथ-साथ जेवरात छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर थाने में जलालसर निवासी असकर अली पुत्र कमरू खां ने सायर खां,कमाल खंा,साहिदा,माफिया,नबी खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जलालसर में 12 सितम्बर की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित मकराना के रहने वाले है। आरोपित उसके घर में जबरदस्ती घुसे। जिसके बाद आरोपित ने प्रार्थी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जेवरात के साथ-साथ 40 हजार नकद रूपए भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
