Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बीते दिनों से मौसम बदला हुआ है। जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है। दो दिनों से बीकानेर में भी गर्मी से राहत मिली है। रविवार को दिनभर शहर में बादलों क आवाजाही रही,वहीं देर रात को आंधी के बाद बारिश हुई। जिसके चलते सोमवार सुबह भी मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के बाद कई शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। फलोदी में सबसे अधिक दिन के तापमान मेें बीते 24 घंटे के दौरान गिरावट आई। यहां दिन का पारा सात डिग्री तक गिर गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्यभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। सात मई तक जिलों में आंधी, अंधड़, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। 5 से 8 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6 मई को बाड़मेर, जालोर, 7 मई को जालोर, बाड़मेर, सिरोही और 8 मई को भी सिरोही और जालोर में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार पांच मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर और झुंझुनूं में मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।