राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जारी है। रह-रहकर मौसम पलटी मार रहा है। कभी दिन में तेज धूप तो कभी घने कोहरे की आगोश में राजस्थान रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर घने कोहरे और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके असर से प्रदेश के 8 जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
इसके साथ ही दो जगह घना कोहरे छाने की भी संभावना है। इस सिस्टम के जाने के बाद प्रदेश में 23 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी से प्रदेश के अधिकांश जिलो में हल्की बूंदाबादी और कोहरा छा सकता है। बता दे कि प्रदेश में पूरी जनवरी में लगातार कोहरा छाया रहा। वहीं कई मर्तबा हल्की बूंदाबादी भी हुई।
बदलते मौसम में बारिश और कोहरे का अलर्ट
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment